यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 18 मई 2018

अभी वक्त रहते संभल जाइयेगा
जब गुजरेगी हद से किधर जाइयेगा ।

मुकद्दर से मिलती है ये ज़िंदगानी
गुजरने से पहले संवर जाइयेगा ।

ये जब भी बोलेगी सच ही कहेगी
निगाहों से बचकर किधर जाइयेगा ।

ये जग आईना है ख़ुदी का
जो दीजिएगा वही पाइयेगा ।

घर के बिगड़ने से सूरज क्या डरना
बिगड़ना है बनना, न डर जाइयेगा ।

अजी आप ही ने बिगाड़ा है मुझको
शरम पे मेरी कुछ तो शरमाइयेगा।

दहशत से दुनिया संवरती नहीं है
मुहब्बत से ही काम कर पाइयेगा ।
आह को बेहिसाब होना था
दर्द दिल का जवाब होना था !

तेरी महफ़िल में आये हैं हम भी
बूंद को बेहिसाब होना था !

आज तूने हमें पुकारा तो
हमीं को लाजवाब होना था !

गरदिशों को मैं ढूंढता ही रहा
दिल का खा़ना ख़राब होना था !

दोस्त आ ले लें आख़िरी झप्पी
अपना रिश्ता ख़राब होना था !

आदमीयत की बात कौन करे
लालची-दिल, जनाब होना था !

दो ही किरणों से देख *सूरज* की
तेरा चेहरा गुलाब होना था !


21-04-2018
सब शामिल हैं दुनिया में, कैसी-कैसी तैयारी से
दुनिया चलती कैसे ये, सीधेपन या अय्यारी से ॽ

हाथ मिला के चले गए, देखा न पूछा हाल मेरा
और दावा उनका निभा गए, हर रिश्ता ज़िम्मेदारी से ।

लालच के बाज़ार में सूरज अपनी भी मजबूरी है
सीखी थोड़ी सी अय्यारी हमने भी लाचारी से ।

3-5-2018