आह को बेहिसाब होना था
दर्द दिल का जवाब होना था !
तेरी महफ़िल में आये हैं हम भी
बूंद को बेहिसाब होना था !
आज तूने हमें पुकारा तो
हमीं को लाजवाब होना था !
गरदिशों को मैं ढूंढता ही रहा
दिल का खा़ना ख़राब होना था !
दोस्त आ ले लें आख़िरी झप्पी
अपना रिश्ता ख़राब होना था !
आदमीयत की बात कौन करे
लालची-दिल, जनाब होना था !
दो ही किरणों से देख *सूरज* की
तेरा चेहरा गुलाब होना था !
21-04-2018
दर्द दिल का जवाब होना था !
तेरी महफ़िल में आये हैं हम भी
बूंद को बेहिसाब होना था !
आज तूने हमें पुकारा तो
हमीं को लाजवाब होना था !
गरदिशों को मैं ढूंढता ही रहा
दिल का खा़ना ख़राब होना था !
दोस्त आ ले लें आख़िरी झप्पी
अपना रिश्ता ख़राब होना था !
आदमीयत की बात कौन करे
लालची-दिल, जनाब होना था !
दो ही किरणों से देख *सूरज* की
तेरा चेहरा गुलाब होना था !
21-04-2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें