यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

मेरी प्रार्थना

मुझको फिर से बच्चा कर दो
प्रभु ह्रदय को सच्चा कर दो,
मैं कुछ भी उठा के मूंह में रख लूं
हर चीज़ को इतना अच्छा कर दो !

क्यों उसका दिल है सख्त बड़ा
दिल आतंकी का कच्चा कर दो,
तुम प्रेम के सन टूटे धागों को
इक डोर बनाकर लच्छा कर दो !

सूरज प्रकाश राजवंशी (२५-०७-२०११)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें