अब तो छाया भी कड़ी धुप मुझे लगती है,
ये सज़ा शहर में रहने की मुझे लगती है !
गाँव ने दी मुझे हर चीज़ बिना मांगे ही,
शहर में ज़िन्दगी हर रोज़ मुझे ठगती है !
मैं भी इतराता हूँ खेतों की तरह बारिश में,
जब भी माँ प्यार से आँचल में मुझे ढकती है !
सोया की नहीं लाल मेरा ठीक से "सूरज"
इस कशमकश में माँ तो सारी रात जगती है !
सूरज प्रकाश राजवंशी (रचनाकाल - 22-08-2012, दिल्ली)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें