आज तुमसे जो मुलाक़ात हो गई
मैंने समझा ख़ुदा से बात हो गई !
फूल कागज़ के रक्खे हैं घर में
रंग ओ खुशबू तो गई बात हो गई !
जिस तरह तूने मुझे छोड़ा है
सीधेपन की तो यहीं मात हो गई ! (23-09-2011)
-----------------
तुम मुझसे इक वादा कर लो, मैं तुमसे इक वादा,
इसी बहाने मिला करेंगे, थोडा कभी ज्यादा !
तुमने मुझसे क्या लेना था मैंने तुमसे क्या लेना
मुश्किल तभी ये हल होगी जब होगा नेक इरादा !
जब भी मेरी छत पे आ के चिड़िया चहचहाती है
मुझको मेरे घर की मुश्किल लगती है कुछ सादा ! (18-07-2011)
-------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें